top of page
+2 SIMARIA.jpg

मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के ऐसे करें तैयारी ।

     किसी भी छात्र की मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा उनके जीवन के साथ-साथ उनके करियर को एक आकार देने के लिए बहुत महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम छात्रों के लिए सपने को पूरा करने और उनके भविष्य के निर्माण के लिए मील का पत्थर बन जाता है।

   यहाँ हम बात करने वाले हैं  "झारखण्ड अधिविद्य परिषद राँची " बोर्ड की कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों  की |

झारखण्ड अधिविद्य परिषद राँची, झारखण्ड सरकार के दिशा निर्देश के आधार पर माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा मानकों एवं परीक्षा का आयोजन करता है।

-: NCERT की किताबें यहाँ से डाउनलोड करें :-

(CLICK HERE FOR INTERMEDIATE PDF BOOKS)

(CLICK HERE FOR SECONDARY PDF BOOKS)

     आप लोगो को पता ही होगा मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट का रिजल्ट हर जगह काम आता है चाहे वो कोई एंट्रेंस एग्जाम हो या किसी जॉब के लिए इंटरव्यू.थोड़ी सी प्लानिंग और टिप्स को अपना कर आप बोर्ड की परीक्षाओं में टॉप कर सकते हैं या फिर अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए यहाँ आप अभी को कुछ ऐसे उपाय बतायें जा रहे हैं, जिससे आप लोग मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट में  कम से कम अच्छे अंक  तो आ ही जायेंगे. 

 

   ये उपाय मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के सभी संकाय आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस के स्टूडेंट  सभी के लिए मददगार साबित होगी.

सिलेबस की पूरी जानकारी होना चाहिए 

   बोर्ड एग्जाम से पहले आपको अपने सिलेबस की पूरी जानकारी रखनी है. सिलेबस पता करने के बाद उससे जुड़े टॉपिक्स को समझे और आसान टॉपिक्स को अलग रखे और मुश्किल टॉपिक्स को अलग. दोनों को अलग करने के बाद आपको एक आइडिया मिल जाता है की इसे अच्छे से तैयार करने में कितना समय लग सकता है.

समय प्रबंधन 

   सबसे जरूरी और दूसरी चीज जो आपको करनी चाहिए वो है समय का सही प्रबंधन. अपने सभी सब्जेक्ट को रोजाना थोड़ा थोड़ा समय जरुर दे इससे आपका सभी सब्जेक्ट पर पकड़ बना रहेगा. इस काम के लिए आप टाइम टेबल बना सकते हो जिसमे आपको यह लिखना है की किस समय कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना है. आप उस सब्जेक्ट को ज्यादा समय दे जिसमे आपकी पकड़ अच्छी न हो और साथ में दूसरे सब्जेक्ट को थोड़ा-थोड़ा समय दे.

 

स्वाध्याय 

   बहुत से लोगो को अपने से ज्यादा इंस्टिट्यूट/कोचिंग पर भरोसा होता है और यह सोचना बिलकुल गलत है की आप बिना इंस्टिट्यूट/कोचिंग के कुछ नही कर सकते. आपको कभी भी अपने इंस्टिट्यूट/कोचिंग के भरोसे नही बैठना चाहिए ज्यादा से ज्यादा कोशिश करे की आप चीजों को खुद समझे. 

   NCERT की किताबें यहाँ से डाउनलोड करें :- (CLICK HERE FOR INTERMEDIATE PDF BOOKS)

(CLICK HERE FOR SECONDARY PDF BOOKS)

NCERT की किताबों से पढाई करें. 

    NCERT बुक्स आपकी हमेशा पहली पसंद होनी चाहिए मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के बाद जितने भी एंट्रेंस एग्जाम होते है सभी का मुख्य जड़ NCERT ही है इसी के टॉपिक से सवाल पूछे जाते है. मैं आप सभी को यही सलाह दूँगा की मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट में अच्छे परसेंटेज लाना चाहते है तो किसी दूसरे बुक के मुकाबले NCERT पर ध्यान दे. आजतक ऐसा कभी नही हुआ की NCERT से बाहर का प्रश्न आपसे एग्जाम में पूछा जाये..

पूरा सिलेबस जल्दी ख़त्म करें

    आपको पूरी कोशिश करनी चाहिए की आपका सिलेबस जल्दी से जल्दी ख़तम हो जाये. सिलेबस जल्दी ख़तम होने से यह फायदा होगा की आपके पास अभी काफी समय बचेगा उन पढ़े हुए टॉपिक्स को दोबारा पढ़ने का. जब आप उन टॉपिक्स को दोबारा पढ़ते हो तो वो आपको और अच्छे से समझ आ जाती है जिससे एग्जाम के समय आप चीजें नही भूलते.

पहले समझो, फिर पढ़ो. 

अगर आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले यह जरूरी हैं की आप किसी भी विषय को रटने की बजाये, उसे समझने की कोशिश करे। कई बार होता हैं यह की सिर्फ किताबों और गाइड को तोते की तरह रटने से पेपर के दौरान कई सवाल ऐसे बदल कर आ जाते हैं, जिनके बारे में छात्रों को समझ ही नहीं आ पाता हैं। जिससे स्टूडेंट में इन प्रश्नों को देखकर घबराहट होने लगती हैं। ऐसे में जरूरी हैं की आप विषय को रटने की बजाय उसे अच्छी तरह से समझ कर पेपर देंगे तो आपको उस विषय से संबंधित हर सवाल का जवाब पता ही होगा। इससे आपका सिलेबस भी पूरा हो जायेगा और परीक्षा में सब्जेक्ट से रिलेटेड हर प्रश्न का उत्तर आपको पता होगा। इसलिए कभी भी किसी सब्जेक्ट को रटने की बजाय उसे समझने की कोशिश करे।

विषय के पाठ के अनुसार नोट बनाते जाये. 

यह जांचा और परखा हुआ नियम है | नोट्स हमेशा आपकी मदद करेंगे | जब भी आप पढ़ें या रिवीजन करें तो ध्यान से उसके नोट्स बनाते चलें| अक्सर बच्चे पढ़ाई टालते हैं और बाद में पूरा सिलेबस देखकर दवाब में आ जाते हैं, उस समय आपके बनाये नोट्स बहुत सहायक रहते है पुराना पढ़ा दोहराने के लिए और जो भी आप पढ़ रहे है उसे पढ़ने में या उसके नोट्स बनाने में लापरवाही न बरतें | अधूरा काम बाद में करने से आपके रिजल्ट पर असर पड़ता है | प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित करें और उसी के हिसाब से तैयारी के साथ अपने नोटेड को दोहराते रहें |

JAC RANCHI BOARD मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र यहाँ से डाउनलोड करें :-

विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को हल करे. 

एग्जाम की सबसे अच्छी तैयारी करने का तरीका यह भी है कि छात्र पुराने प्रश्न पत्र की प्रक्टिस करें, लेकिन प्रक्टिस करते समय यह याद रहे की एक निर्धारित समय में ही पूरे प्रश्न पत्र को हल करना है | टाइम मैनेजमेंट की आदत सुधारना बहुत ज़रूरी है क्युकि इससे परीक्षा के समय टाइम मेनेज करना आसान होगा | यह तरीका सही माईनें में एग्जाम के माहौल के लिए छात्रों को तैयार करवाता है | इस तरीके से प्रश्न पत्र हल करने पर न केवल टाइम मैनेजमेंट करना आएगा बल्कि स्कोरिंग तकनीक पर भी पकड़ होगी| एग्जाम के सवाल किस पैटर्न में पूछा जायेगा, किस तरह का सवाल पूछा जायेगा, सबसे ज्यादा किस टॉपिक से सवाल आते है, सबसे ज्यादा कौन सा सवाल पूछा जाता है, सबसे ज्यादा किस सब्जेक्ट से सवाल पूछा जाता है ? इन सभी प्रश्नों  के उत्तर सैंपल पेपर में मिल जायेंगे. 

 प्रश्नों को लिखने का तरीका सुधारें :-

      कभी-कभी आपको सभी प्रश्नों के उत्तर पता होते हैं और आप बहुत अच्छे से उन्हें हल भी करते हैं लेकिन फिर भी कम मार्क्स मिलते हैं इसका एक ही कारण हैं आपके लिखने का तरीका. सबसे पहले अपने लिखने का तरीका बदले.

  • हैण्ड राइटिंग अच्छी रखे.

  • सफाई से लिखे.

  • प्रश्न के उत्तर को बाँट कर लिखे. उसमे हैडिंग, सब हैडिंग हो.

  • बुलेट पॉइंट्स हो.

  • एक डायग्राम जरुर हो.

  • टेबल हो.

       इस तरह से लिखने पर चेकर कभी आपके मार्क्स नहीं कटेगा और अगर आप सवाल के एक्यूरेट उत्तर को नहीं भी जानते हैं और आप वह प्रश्न छोड़ना नहीं चाहते हैं तब उन्हें इस तरह से हल करने पर आपको आधे या उससे ज्यादा मार्क्स मिलेंगे. यह तरीका हमेशा फायदेमंद होता हैं.उपर लिखे पॉइंट्स के हिसाब से महत्वपूर्ण प्रश्नों को हल करे और अपनी नोट बूक में लिखे.ताकि आपको इस पैटर्न की आदत हो जाये.

Presentation1.jpg
Presentation1.jpg
Presentation1.jpg
  • White Instagram Icon

Contact Us

Address

© Copyright 2019-2025 by S S +2 High School Simaria. Proudly control with R MAHTO

Tel: 9934336962

Email: plus2simaria@gmail.com

Simaria-Chatra Road, At- Banhe,

P O- Simaria, Dist- Chatra,  Jharkhand, India  Pin- 825103

bottom of page