top of page

     

       सैंपल पेपर्स को करें सॉल्व -

        प्रैक्टिस पेपर्स, गेस पेपर्स, पिछले साल के प्रश्न पत्रों से; सभी प्रयास करें। सब कुछ आप अपने हाथों से हल कर सकते हैं, जैसा कि कहा जाता है, 'अभ्यास एक आदमी को पूर्ण बनाता है'। जितना ज़्यादा प्रयास करेंगे उतना ही बेहतर परिणाम होगा| कई पुस्तक प्रकाशन गृह सैंपल पेपर्स को जारी करता है ताकि छात्रों को अपने परीक्षा की तैयारी के दौरान अपने प्रयासों को सही दिशा में लाने में मदद मिल सके |

प्रश्नों को लिखकर प्रैक्टिस करे

          कही-कही हैण्ड राइटिंग भी अच्छे मार्क्स लाने की एक मुख्य वजह होती है इसलिए मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के एग्जाम के दौरान लिखने का प्रयास अवश्य करे. इससे आपकी लेखन की स्पीड ही नही बढ़ेगी बल्कि लिखने में शुद्धता भी होगी. हमेशा साफ-साफ लिखने की प्रयास करे, क्योकि जब तक एग्जामिनर आपके राइटिंग को पढ़कर कर समझ नही जाते है, तब तक आपको मार्क्स नही दे सकते है 

     कई बार ऐसा होता है की स्टूडेंट्स प्रश्न का उत्तर सही लिखे होते है फिर भी उन्हें उस प्रश्न पर मार्क्स नही मिलता है, जिसका वजह है, राइटिंग में शुद्धता न होना, इसलिए राइटिंग स्किल में शुद्धता लाइए.

एग्जाम में आए हुए पुराने प्रश्नों के हल करे

       ऐसा कई बार देखा गया है कि पुराने प्रश्न (एग्जाम में आए हुए प्रश्न) अगले साल मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा में पूछे जाते है, इसलिए कोशिश करे करे पिछले 5 वर्ष के question पेपर को हल करे. 

इससे आपको यह अंदाजा हो जाएगा की इस बार  के एग्जाम में किस टाइप के question आने की संभावना है, यह संभव तभी होगा जब आप प्रयास करेगे.

​     अनसॉल्व्ड पेपर मे मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की पिछली परीक्षाओं में आये प्रश्न दिये हुए होते हैं। इन पेपर्स में से काफी प्रश्न आने की संभावना रहती है। विद्यार्थी कम से कम पिछले तीन वर्षों के पेपर सॉल्व करने की कोशिश ज़रूर करें। इससे आपको पता चल जाएगा कि आप कितने पानी में है और आपकी परीक्षाओं को लेकर कितनी तैयारी है। बाजार में अनसॉल्व्ड पेपरों की बहुत सी किताबें आती है आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई भी किताब चुन सकते हैं। कुछ चुनिंदा अनसॉल्व्ड पेपरों की किताबें ऐसी भी हैं जो विद्यार्थियों के मध्य काफी प्रसिद्द हैं।

+2 SIMARIA.jpg
+2 SIMARIA.jpg

CLASS IXth MODEL QUESTION PEPERS

CLASS Xth MODEL QUESTION PEPERS

CLASS XIth MODEL QUESTION PEPERS

CLASS XIIth MODEL QUESTION PEPERS

JAC RANCHI MODEL PAPERS DOWNLOAD HERE

  • White Instagram Icon

Contact Us

Address

© Copyright 2019-2025 by S S +2 High School Simaria. Proudly control with R MAHTO

Tel: 9934336962

Email: plus2simaria@gmail.com

Simaria-Chatra Road, At- Banhe,

P O- Simaria, Dist- Chatra,  Jharkhand, India  Pin- 825103

bottom of page