
आप सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों को इस सेक्सन में माध्यमिक संकाय के नवम एवं दशम के लिए सभी विषयों के अध्धयन सामग्री उपलब्ध कराया गया है ! ये सामग्री मैट्रिक के विद्यार्थियों के ज्ञान को न सिर्फ बढ़ाएगा बल्कि वार्षिक परीक्षाओं में भी उन्हें अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करेगा !
Download NCERT Books in Hindi
(NCERT की क़िताबे हिंदी में डाउनलोड करें)
NCERT Books in Hindi: National Council of Education, Research, and Training, जोकि NCERT के नाम से जाना जाता है उसके बुक्स आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे बच्चे जो किताबे पीडीऍफ़ प्रारूप में पढ़ना पसंद करते हैं, उनके लिए यह बेहद आसान सा तरीका है NCERT क़िताबे डाउनलोड करने के लिए।
यह खासकर कर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए हमने बनाया है, हमने वर्ग 9वीं से 10वीं तक के सारे महत्वपूर्ण किताबों की लिस्ट तैयार की है जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
एनसीईआरटी के सारी क़िताबे कॉपीराइट है, जिसे आप सिर्फ व्यक्तिगत उपयोग कर कर सकते हैं। कमर्शियली बिलकुल भी न करें।


हिंदी (Hindi)

संस्कृत (Sanskrit)
विज्ञान (Science)


अंग्रेजी (English)
सामाजिक विज्ञान (Social Science)
नागरिक शास्त्र (Civics)
भूगोल (Geography)
अर्थशास्त्र (Economics)
इतिहास (History)